गढ़वा, जनवरी 10 -- फोटो भवनाथपुर एक: खराब पड़ा कड़िया राज धाम पर लगा जलमीनार भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत स्थित प्रसिद्ध कड़िया धाम मंदिर परिसर में लगी सोलर जलमीनार पिछले आठ माह से खराब पड़ी है। उससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि 200 फीट ऊंची पहाड़ पर अवस्थित मंदिर परिसर में विधायक मद से सोलर जलमीनार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई थी, ताकि गर्मी के दिनों में भी श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल मिल सके। उक्त जलमीनार पिछले आठ महीने से मोटर और सोलर पैनल की खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है। अब स्थिति यह है कि धाम पर रहने वाले बैगा घर से पानी लेकर आते हैं। उसी से श्रद्धालुओं को पूजापाठ करना पड़ता है। धाम की देखरेख करने वाले प्रदीप यादव न...