कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम स्थित फसैया तालाब के समीप शनिवार सुबह विशालकाय अजगर निकला। इसे देख ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई। गांव वालों ने उसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है। आरोप है कि जानकारी दिए जाने के बाद भी अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। फंसैया तालाब के आसपास का इलाका जंगली है। यहीं पास में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी है। शनिवार की सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने देखा कि एक करीब 15 फीट लंबा अजगर वहां पर मौजूद था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने मामले की जानकारी क्षेत्रीय वन कार्यालय सिराथू को दी। आरोप है कि घंटों बाद भी वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने नहीं पहुंचीं। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह उसे पकड़...