बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच। देहात कोतवाली के कोल्हुआ गांव में बुधवार सुबह इंदल के घर में आंगन स्थित किचन के पास कड़ाही में पूड़ी तली जा रही थी। इंदल की सास फूल कुमारी (60) आंगन में कड़ाही के पास बैठी थी। इसी दौरान छत के जीने की सीढ़ी से उतर रही इंदल की तीन वर्षीय बेटी खुशी नंदिनी का पैर फिसलने से कड़ाही पर गिरकर झुलस गई। फूल कुमारी के दोनों हाथ पर खौलता तेल गिया। वह भी झुलस गई। आनन फानन में एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...