बदायूं, नवम्बर 22 -- उझानी। कछला चौराहे पर पकौड़ी की दुकान पर मामूली विवाद होने पर तेल से भरी कड़ाही पलट गई, जिससे वहां खड़ा एक युवक झुलस गया। झुलसे युवक को उसकी मां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी लेकर पहुंचीं, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कछला के वार्ड नंबर 10 निवासी योगेंद्र पुत्र राजेंद्र पकौड़ी की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान हंसी-मजाक में दुकानदार से कहासुनी हो गई। तभी गरम कड़ाही भट्टी से नीचे गिर गई, जिससे योगेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची मां रामवती उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी ले गईं, जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...