अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- भिकियासैण। कड़ाकोट, बैना, गुनसर, घेरा, नौबा में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। क्षेत्र में दो माह में गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। दिन के समय भी लोगों को गुलदार दिखाई देने लगा है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिलने पर अब वन विभाग के सौनी अनुभाग की टीम ने कड़ाकोट में तीन ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। महिलाओं से समूह में पशुओं के चारा लेने जाने, झाड़ी कटान करने आदि की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...