शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- कंडाके की सर्दी के बाद भी नगर में अलाव नहीं लगे है।लोग खुद ही आग जलाकर सर्दी से बचाव करने को मजबूर हो रहे है।नगर में शिव मंदिर, परौर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, नई सब्जी मंडी व पुराना बाजार समेत पांच जगहों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है।लेकिन अभी तक किसी चिन्हित स्थान पर अलाव नहीं लगाया गया है।ईओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही नगर में अलाव लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...