आगरा, जनवरी 10 -- जनपद में लगतार पड़ रही कड़ाके की सर्दी व कोहरे से लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। न्यूनतम तापमान लगातार छह डिग्री से नीचे बना हुआ है। जिसकी वजह से सुबह व शाम के समय सर्दी बढ़ने के कारण लोगों को दिनचर्या प्रभावित हो रही है। दोपहर के समय हल्की धूप निकलने के बाद भी लोगों गलनभरी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। शहर व कस्बों के बाजार सर्द मौसम में बेजार नजर आ रहे हैं। लोग दोपहर के समय जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों में आते हैं। शुक्रवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उनका सामना गलनभरी सर्दी व कोहरे से हुआ। गत गुरुवार की शाम से ही कोहरे ने दस्तक दी तो मध्यरात्रि में ही कोहरे की परत घनी होती गई। सुबह व शाम के समय गलनभरी सर्दी से इंसान ही नहीं पशु व पक्षी भी परेशान हो गए हैं। शहर व कस्बों के बाजार में जैसे ही पशु अलाव जलता देखते ...