कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कन्नौज। रविवार को पूरे दिन मौसम की मार जारी रही। दिनभर धूप नहीं निकली और आसमान पर घने बादल व धुंध छाई रही। सर्दी और गलन के चलते लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में धुंध और कोहरा असर देखने को मिला। दिन चढ़ने के बावजूद न तो धुंध छंटी और न ही बादल हटे। रविवार पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे , जिससे वातावरण में ठिठुरन बनी रही। लोग दिनभर ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे और बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलते नजर आए। शाम होते-होते ठंड का असर और बढ़ गया। करीब शाम 5 बजे के बाद घना कोहरा छा गया, जिससे कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी की स्थिति बन गई। सड़कों पर चल रहे वाहन बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए। वाहन चालकों...