रामपुर, जनवरी 1 -- नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। सुबह से वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ है और सर्द हवाओं की वजह से लोगों की कंपकपी छूटने लगी है। कोहरा की वजह से सड़कों पर यातायात प्रभावित है तो वहीं आम लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। सुबह से लोग अलाव के सामने बैठकर सर्दी से निजात पाने का प्रयास दिख रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में शीतलहर और कोहरे का असर बना रहेगा। न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंच सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...