बांका, दिसम्बर 8 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। दिसंबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है और क्षेत्र में ठंड तेजी से पकड़ मजबूत कर रही है। दिन भर चलने वाली पछुआ हवा के कारण शीतलहर जैसी स्थिति बन जा रही है। न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह लिपटने के बाद भी राहत नहीं महसूस कर पा रहे हैं। ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। सुबह के समय बाजारों में ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो जाती है और रात होते ही दुकानें समय से पहले बंद हो जाती है। लोगों की आवाजाही पर भी ठंड का असर है, शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगता है। वहीं दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह मौसम काफी कठिनाई लेकर आया है, क्योंकि ठिठुरन की वजह से काम के घंटे कम हो रहे हैं। ठंड का प्रभाव पशुओं और पक्षियों पर भी...