गंगापार, दिसम्बर 20 -- अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड ने क्षेत्र में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से शाम तक चल रही सर्द हवाओं के कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। हालांकि स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को ठिठुरती सुबह में निकलना पड़ रहा है। राहगीरों के लिए चौक-चौराहों पर अलाव ही एकमात्र सहारा नजर आया, लेकिन अधिकांश स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई। रात में गलन और बढ़ जाने से दिनभर ठंड का असर बना रहा। मऊआइमा समेत आसपास के गांवों के चौराहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव न जलाए जाने से लोग रद्दी कागज और कूड़ा-करकट जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में सुबह एक घंटे की कटौती की गई है, हालांकि सर्दी का असर पूरे दिन बना हुआ है। कालेज जाने वाले छात्र दिन में भी अलाव जलाकर खुद को ...