बलिया, दिसम्बर 23 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाके की ठंड में सुदिष्ट बाबा धनुषयज्ञ मेला में जुटी भारी भीड़ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई। रंग बिरंगे ऊनी कपड़ों में सैकड़ों युवक-युवतियां तथा बच्चे ठंड से बेपरवाह मेले में खाते खिलाते तथा झूला चरखी पर मौज मस्ती करते नजर आए। जैसे-जैसे मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछले पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। मेले में दर्जनों व्यापारी तो देर से पहुंचे। लेकिन क्षेत्रीय युवक-युवतियों की भीड़ को देखते हुए मेले में आए झूला,चरखी संचालित करने वाले लोग मेला के समापन तिथि को बढ़वाने के लिए दुकानदारों के साथ एसडीएम को आवेदन भी दिया है। अगर मेले के समय विस्तार की अनुमति प्राप्त हो जाती है तो एक सप्ताह और मेला का विस्तार होगा। फिलहाल वि...