बोकारो, दिसम्बर 24 -- नावाडीह। घना कोहरा और कनकनी से बेरमो अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग ज्यादा परेशान हैं। सोमवार को तो न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अभी तक सरकार-प्रशासनिक-प्रबंधकीय सेवा पर्याप्त नहीं देखी जा रही। सोमवार को नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र के नारायणपुर में पंसस लक्ष्मी देवी ने अपने क्षेत्र में बहुत सी महिलाओं को कांपते हुए देखा तो अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कराई। कहा कि जहां तक होगा, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम करूंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...