उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। शहर में गुरुवार को भी शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दी है। तापमान में ठंड का प्रकोप जारी रहा। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से ठंड का प्रकोप जारी रहा। वहीं बीते कई दिनों से जारी सर्द हवाओं ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि, दोपहर में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। धूप निकलने से बाजार में भी रौनक दिखाई दी। क्योंकि बीते दिनों कोहरे की चपेट में रहकर लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद थे। जैसे ही गुरुवार को सुबह से ही धूप निकली तो लोगों ने अपने-अपने दरवाजे को बाहर कुर्सियां डालकर धूप सेकी। वही गुरुवार को धूप निकलने से न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया तो वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे लोगों ने आम दिनों के चलते गुरुवार को राहत की सांस ...