लखनऊ, अप्रैल 12 -- -महापौर ने कठौता और भरवारा झील में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया -गहराई बढ़ाने के लिए 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जाएगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गोमती नगर स्थित कठौता और भरवारा झील में जल संचयन का काम 25 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। 17 -18 मई से सफाई के लिए शारदा नहर के बंद होने से पहले झीलों में भरपूर पानी स्टोर होने से गोमती नगर और इंदिरा नगर के लाखों लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी। यह बात महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को गोमती नगर के कठौता स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कठौता और भरवारा झीलों में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कठौता झील की लंबाई लगभग 1200 और चौड़ाई 600 मीटर है। झील की गहराई बढ़ाने के लिए लगभग 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जा...