अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्म्मनपुर थाना क्षेत्र के कठौआ पुल के पास मंगलवार की शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कठौआ पुल से मछली गांव की तरफ जाने वाले मार्ग के बगल शाम को एक युवक का शव देखा गया। मृतक युवक आसमानी रंग की शर्ट एवं मटमैले रंग का पैंट पहने हुए पाया गया है। शव के शरीर पर कपड़े अस्त व्यस्त पड़े थे। शव मिलने की सूचना आसपास में फैली तो देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक विक्षिप्त था। उसे गत कई दिनों से यहां आस-पास में घूमते देखा गया था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम...