मुरादाबाद, जुलाई 15 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में एलएलएबी, एमएड और एलएलएम के लिए प्रवेश परीक्षा मंगलवार को छह केंद्रों पर हुई। मुरादाबाद में पांच व बिजनौर में एक केंद्र बनाया गया था। हिंदू कॉलेज स्थित केंद्र से पेपर देकर निकले राजेंद्र सिंह ने बताया कि एलएलबी का पेपर काफी कठिन था। माइनस मार्किंग भी थी। सामान्य ज्ञान के ज्यादातर सवाल जुलाई से ही संबंधित थे। एलएलएम के लिए एंट्रेंस देने के लिए आए प्रशांत सिंह ने बताया कि 100 नंबर के सवालों ने काफी देर तक छकाए रखा। बता दें कि एमएड में 420, एलएलएम में 223 व एलएलबी के लिए 3027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बिजनौर में वर्धमान कॉलेज के अलावा मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज, केजीके कॉलेज, एमएच कॉलेज, दयानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...