दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। शहर के 39 केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) हुई। इस दौरान कई कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थी परेशान दिखे। परीक्षा का समय दोपहर 12 से दो बजे तक था। 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 08.30 बजे से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सघन जांच के बाद ही सभी को अंदर प्रवेश करने दिया गया। प्लस टू जिला हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकले रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि परीक्षा में मध्यम से कठिन स्तर के सवाल पूछे गए थे। समसामयिक मामलों पर अधिक सवाल दिख रहे थे। कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जो इतिहास, विज्ञान, सामान्य अध्ययन के अलावा बिहार से जुड़...