बागेश्वर, अगस्त 19 -- बागेश्वर। जखेड़ा पेयजल लाइन ध्वस्त होने से नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति चार दिन से ठप है। विभाग ने रविवार को आपूर्ति करने की बात की थी, लेकिन रविवार बीते भी दो दिन हो गए हैं। पानी के अभाव में लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है। लोगों ने विभाग से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। कठायतबाड़ा निवासी पंकज टम्टा ने बताया कि जखेड़ा पाइप लाइन टूटे एक सप्ताह से अधिक हो गया है। गत दिनों विभाग ने रविवार को आपूर्ति होने की बात की गई थी, लेकिन मंगल को भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां प्राकृतिक स्रोत नहीं है वहां लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया क...