बागेश्वर, जुलाई 2 -- फायर सीजन के बाद भी जिले के जंगलों की आग कम नहीं हो रही है। दो दिन बारिश थमी तो जंगल भी जलने लगे। बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय से लगे कठायतबाड़ा भगवती मंदिर के पीछे का जंगल धधकने लगा। जंगल से उठ रहे धुएं के गुबार को देखने के बाद क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कठायतबाड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि अराजक तत्वों से वह स्वयं परेशान हैं। वह गंदगी के साथ ही आग भी लगा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आग को वन विभाग की टीम नियंत्रित कर रही है। बिनखोली में जले घास के लूटे गरुड़। बिनखोली गांव में घास के लुट्टों पर आग लग गई। जिसके कारण गांव में अफरातफरी मच गई। फायर की टीम ने सूझबूझ से आग को नियंत्रित किया। जिससे बड़ी घटना टल गई। बिनखोल...