फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। वित्तीय अनियमितिता के आरोपों में घिरे बहुआ ब्लाक से कठवारा व नहरखोर ग्राम प्रधान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दी है। कोर्ट ने जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थित बनाए रखने का आदेश दिया है। बता दें कि बहुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत कठवारा के ग्राम प्रधान भीम सिंह और नहरखोर की ग्राम प्रधान आशा देवी पर विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का दुरप्रयोग करने का आरोप लगा था। शिकायत पर जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने जांच में शिकायतों को सही ठहराते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को पेश किया था। जांच में मिले वित्तीय अनियमितिता के आरोप में ग्राम प्रधानों के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज करते हुए तत्कालीन व मौजूदा सचिवों के खिलाफ कार्रव...