खगडि़या, अगस्त 10 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत स्थित इंग्लिश रूपोहली स्थित चिमनी के पास जीएन बांध का स्पर कटकर नदी में समाने से लोगो के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं। हालांकि जीएन बांध का एक बड़ा स्पर में दरार परते ही लोगों के बीच शनिवार को हड़कंप मच गया। गंगा नदी में आई उफान से अभी कुछ कह पाना जल्दवाजी होगा। इधर स्थानीय ग्रामीण मो सुलेमान, मो रब्बानी आदि ने बताया की बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी का ध्यान दिलाया गया लेकिन अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हो सका है। कई लोगों ने बताया की इस समस्या को लेकर विभाग द्वारा कुछ मजदूरों को भेजा था लेकिन जीएन बांध के स्पर का बड़े भाग में दरार पर जाने से मजदूर भय के कारण उस जगह मरम्मती कार्य नहीं शुरू किया। अपना जान को जोखिम में डालना वे ल...