कानपुर, जनवरी 15 -- पुलिस ने एक कट्टे व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात को पुलिस ने मथुरापुर मोड़ के पास से एक युवक को पकड़ा था। तलाशी लेने पर युवक के पास एक तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह रौब गांठने के लिए कट्टा लगाकर घूमता है। आरोपित ने अपना नाम महाराजपुर के गौरिहा गांव निवासी रिषभ पाल बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...