बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र में मारपीट की घटना में कट्टे के बट से सिर पर वार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने उन्हें मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष दुबौलिया सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के साड़पुर निवासी रणजीत सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके पुत्र राणा रितेश सिंह पर 31 दिसंबर को दिन में करीब दो बजे कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि एकराय होकर आए विपक्षियों ने रंजिशन लाठी-डंडे और कट्टे के बट से सिर पर मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कित तहरीर के आधार पर आरोपित अभिषेक सिंह, आदर्श सिंह, उत्कर्ष सिंह, विजय प्...