सासाराम, फरवरी 25 -- नोखा, एक संवाददाता। बाइक सवार मां-बेटे को कट्टे का भय दिखा अपराधियों ने सोमवार की शाम वरांव-दिनारा पथ स्थित विशुनपुरा मोड़ के समीप गहने लूट ली गई। समाचार लिखे जाने तक थाने में लिखित आवेदन नहीं मिला है। करगहर थाना के खखरा गांव निवासी इंदु देवी अपने पुत्र उमेश पटेल के साथ सासाराम से अपने गांव लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में विशुनपुरा मोड़ के समीप अज्ञात दो बाइक सवारों ने पीछे से अचानक आगे पहुंच कट्टे का भय दिखा महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गए। उच्चकों ने महिला के बाइक का चाभी भी अपने साथ लेकर चले गए। जिसे कुछ दूर पर फेंक दिए। जेवर छीनने के बाद अपराधी दिनारा के तरफ अपने बाइक से भाग गए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस घटना के छानबीन में लगी है। अभी तक थाने में लिखित आ...