आरा, दिसम्बर 30 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में एक ही परिवार के करीब नौ लोगों ने मिलकर महिला की दुकान में मारपीट कर कट्टा सटाकर गल्ले से एक लाख रुपये ले लिये। हमले में महिला के दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़िता बिंदा देवी ने थाने में केस कर बताया है कि आरोपी ने कट्टा सटा दुकान से एक लाख रुपये नगद व कीमती सामान निकाल लिये। बाहर खड़ी बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...