दरभंगा, नवम्बर 16 -- बेनीपुर। पुलिस को चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है। दो लोगों को चोरी की बाइक, मोबाइल एवं देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। बहेड़ा थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा, मानवीय बल एवं तकनीकी अनुसंधान टीम बनाकर छापेमारी की गई,। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री गांव में छापेमारी कर दो लोगों का पकड़ा गया। इन दोनों के पास से बहेड़ा थाने में दर्ज एक कांड में चोरी हुए पांच मोबाइल में से दो बरामद किये गए तथा एक चोरी की बाइक के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री निवासी दिलीप ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार ठाकुर...