समस्तीपुर, अगस्त 13 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात युवक को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुकुंदपुर निवासी गणेश राय के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। युवक पर इसी वर्ष मई माह में एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप है। इसी मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की तो युवक के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...