खगडि़या, जनवरी 28 -- गोगरी, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर हथियार तस्करी और तस्करों पर नकेल कसने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गोगरी एएसपी सुश्री साक्षी कुमारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गोगरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर से भुरिया दियारा जाने वाले सड़क पर दो युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचा तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस बल ने खदेड़कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देसी अवैध कट्टा, चार कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। इस संबंध में गोगरी थाना में कांड संख्या दर्ज कर अभ...