मधुबनी, मार्च 19 -- हरलाखी। सिसौनी गांव में दो पक्षों में मारपीट के दौरान देसी कट्टा व चाकू के साथ तीन लोग पुलिस ने पकड़ा है। ये लोग दूसरी जगह से आए थे। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन आरोपितों को एक देसी कट्टा व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान बासोपट्टी के ऋषि कुमार, सिसौनी के सुन्दर साह व खिरहर थाना के मंगरहठा के भरत साह के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। कपड़ा में लगा दी आग : प्राथमिकी के अनुसार बासोपट्टी के ऋषि कुमार, राजू कुमार महतो, गोलू महतो, बेचू महतो, सिसौनी गांव के जितेन्द्र महतो व धर्मेन्द्र महतो अपने 10-15 साथियों के साथ सुन्दर साह के घर आए और आंगन में ...