मधेपुरा, जून 17 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। घर पर जाकर जान मारने की धमकी देना दोनों बदमाशों को महंगा पड़ गया। लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया। मामला थाना क्षेत्र के खोखसी पंचायत के वार्ड 5 मझुआ गांव के बीते रविवार के साढ़े आठ बजे की बताई जाती है। लोगों के हत्थे चढ़े एक बदमाश दीपक कुमार मिस्त्री मझुआ गांव का ही रहने वाला है। जबकि उसका साथी नीतीश राम खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के इमदादी वार्ड 1 का रहने वाला है। मामले में मझुआ गांव के मुकेश कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के समक्ष उसने बताया कि बीते रविवार को साढ़े आठ बजे रात में दोनों हथियारबंद बदमाश उसके चचेरे भाई दिलीप कुमार के घर पर आकर जान मारने की धमकी दे रहा था। इस बीच शोरगुल सुन कर ग्रामीण जमा हो गए। ...