मधेपुरा, अक्टूबर 1 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। लक्ष्मीपुर नहर एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मर के पास छह बदमाशों में एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो बाइक कब्जे में ले लिया। बताया गया कि बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश की पहचान ग्राम सरौनीकला फकीरना थाना बिहारीगंज निवासी धनिक लाल मंडल का पुत्र दिनकर कुमार के रूप में की गयी। लक्ष्मीपुर वार्ड 13 निवासी चिनाय मुखिया का पुत्र बबलू कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मंगलवार को दिन के करीब डेढ़ बजे वह मेला देखने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने घर से दोस्त के साथ निकला। रास्ते में लक्ष्मीपुर नहर के पश्विमी साइड विद्युत कृषि ट्रांसफार्मर के समीप एक काला रंग की बाइक और एक अन्य बाइक से छह बदमाश पहले से घात लगाए हुए थे। उक्...