समस्तीपुर, जुलाई 23 -- रोसड़ा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती का रील वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवती कट्टा लहराते हुए भोजपुरी गाने पर ठुमका लगाती नजर आ रही है। हालांकि हन्दिुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। वीडियो में नजर आ रही युवती की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि वायरल वीडियो में युवती पीले रंग का सूट पहनकर एक भोजपुरी गाने पर ठुमका लगा रही है और हाथों में देसी कट्टा लहराते नजर आ रही है। इधर, वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। लोगों में जारी चर्चाओं की मानें तो उक्त वायरल वीडियो रोसड़ा थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...