सहरसा, जुलाई 15 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव में रविवार देर शाम घास लेने जा रहे रामविलास साह को उसी गांव के विपिन यादव ने कथित रूप से थ्रीनट बंदूक के बट से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार दोपहर को आरोपी विपिन यादव को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पीड़ित रामविलास साह ने पुलिस को एक लोडेड देशी कट्टा भी प्रस्तुत किया था। जिसे पुलिस ने जबत कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...