मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के एक युवक की कट्टा के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपित को चिह्नित कर लिया। युवक के पिता बाइक मिस्त्री राजू को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। उसने पुलिस को बताया कि युवक ननिहाल में रहता है। नेपाल के बॉर्डर इलाके में मुधबनी जिले में उसका ननिहाल है। तस्वीर के पीछे दिख रहे बैक ग्राउंड उसी इलाके की है। इसके बाद पुलिस ने राजू पर बेटे को बुलवाने का दबाव बनाया। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा युवक चिह्नित हो गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...