समस्तीपुर, मार्च 2 -- वारिसनगर पुलिस ने चारो मेला से देसी कट्टा के साथ दो युवक क़ो गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार एवं पीटीसी नीतीश कुमार आदि पुलिस बल के साथ शनिवार क़ो गश्ती कर रहे थे। इसी बीच दोनों युवक बाइक पर सवार होकर इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे लेकर पुछताछ शुरू कर दी। वहीं तलाशी के दौरान कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना लोकर पुछताछ शुरू की। हालांकि दोनों अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे थे। गिरफ्तार युवक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के राम प्रसाद राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार एवं दूसरा शादीपुर घाट के देव कुमार राय के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार राय के रूप में पहचान की गईं। उसके पास से एक देसी कट...