बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़हरा(बरौनी)। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहरा-दो के वार्ड 17 निवासी तीन संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसमें रंजीत राय का 25 वर्षीय पुत्र राहुल राज और नवीन राय का 22 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार व वार्ड 9 के महाकांत मिश्र का 29 वर्षीय पुत्र उदय शंकर शामिल है। थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि जांच के दौरान टेम्पो पर सवार तीनों को एक देसी कट्टा व एक एण्ड्रायड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना मिली थी कि टेम्पो पर सवार ये सभी अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...