बगहा, नवम्बर 27 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें एक नर्तकी कार्यक्रम के दौरान कट्टा लहराती हुई दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता देखी जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान नर्तकी मंच पर प्रदर्शन कर रही थी,तभी वह हाथ में कट्टा लेकर उसे खुलेआम लहराती नजर आती है।आसपास मौजूद कुछ लोग इस घटना को देखकर हैरान होते दिख रहे हैं जबकि कुछ युवक नर्तकी के साथ डांस भी करते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम एक छठियार को लेकर आयोजित था।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग...