बलिया, अप्रैल 20 -- बैरिया। स्थानीय पुलिस ने कट्टा-कारतूस के साथ एक किशोर को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि चिरैयामोड़ से वापस लौटते समय रास्ते में मौजूद एक संदिग्ध भागने लगा। इसके बाद जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से कट्टा-कारतूस बरामद किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुशील कुमार, सिपाही सोनू यादव, संदीप पांडेय, मनीष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...