भागलपुर, मई 13 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में दो पक्षों में विवाद के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज यादव ऊर्फ मंटू यादव, जयकृष्ण यादव, राजकिशोर यादव, सोमनाथ कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं। आरोपियों के पास से दो कट्टा, एक दोनाली बंदूक और 16 कारतूस बरामद किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी। बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिली की गंगटी पोखर के पास दो पक्षों में जमीन विवाद हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों में हथियार जुटान और तनातनी की तैयारी हो रही है। इसके बाद डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों की मानें तो विवाद जमी...