भागलपुर, जनवरी 11 -- प्रखंड के नारायणपुर गांव में शुक्रवार की रात रोहित कुमार पिता मुरारी यादव बिंद टोली थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय को ग्रामीण ने शंभू यादव के घर के पास शराब के नशे में एक कट्टा और चार कारतूस के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि वह नशे में हंगामा कर रहा था। तब ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों ने बताया, युवक ने कहा कि साली को मेरे साढ़ू नारायणपुर वाले ने रखा है। साली को लेने पांच युवक के साथ नारायणपुर चारपहिया वाहन से आए। साढ़ू लालमोहन यादव को पकड़ कर नारायणपुर चौक लाए और साली को रखने का कारण पूछा, जवाब नहीं मिलने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान साथ आए चार युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि ...