भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि शिवनारायणपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के पास कट्टा लहराकर लोगों को धमाका रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ 2 अर्जुन गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रात एक बजे सूचना मिली कि शैलेंद्रा दुर्गा स्थान के पास एक व्यक्ति हथियार लहरा कर धमका रहा है। शिवनारायणपुर थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। बिशनपुर गांव के शशि शर्मा उर्फ हगला, पिता अधिक लाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कट्टा, 315 बोर की एक गोली, पिस्टल का 0.32 बोर दो गोली बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि शशि शर्मा का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। शिवनारायणपुर थाना में 2014 में हत्या के प्रयास में मारपीट करने, 2016 में आर्म्स एक्ट, शिवनारायणपुर थाना में 2019 एवं 2020 में मारपीट मे...