पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मंगलवार की देर शाम बेलौरी-सोनोली मार्ग के सतासी नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को एक कट्टा, दो मोबाइल, चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि 112 पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एवं सत्यापन के लिए सतासी नहर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मंझेली की ओर जा रहे बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में बाइक पर सवार युवक को एक कट्टा, दो मोबाइल एवं दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. इमरान (19 वर्ष) पिता तैयब आलम निवासी खुशकीबाग एवं दूसरा मो. शाहिद (21 वर्ष) पिता सुबेर आलम निवासी जीरोमाइल कब्रिस्तान टोला थाना सदर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ आर्...