सोनभद्र, जून 14 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली खपत में जारी भारी इजाफे से बिजली कटौती से जूझ रहे प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। बीते 10 जून से एयर प्री हीटर की समस्या से बंद चल रही एमईआईएल लैंको अनपरा सी बिजलीघर की 660 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई को शनिवार पूर्वान्ह सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। इस इकाई के बंद होने से प्रदेश को औसतन रोजाना लगभग 13 मिलियन यूनिट सस्ती बिजली का नुकसान हो रहा था। इससे पूर्व 12 जून को बंद हुई ओबरा सी बिजलीघर की 660 मेगावाट की पहली इकाई को भी 13 जून को चालू करने से काफी राहत रही लेकिन इस बीच उत्पादन निगम की 110 मेगावाट की सातवीं इकाई और जवाहरपुर की 660 मेगावाट की पहली इकाई बंद होने से मुश्किलों में इजाफा हो गया। निजीक्षेत्र की एलपीजीसीएल ललितपुर की 660 मेगावाट की 12 जून से बंद पहली इकाई और घाटमपुर क...