समस्तीपुर, मई 14 -- विभूतिपुर। प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज नरहन में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 में गृह विज्ञान, संगीत, मैथिली, उर्दू, कॉमर्स सहित करीब आधा दर्जन विषयों में कॉलेज प्राचार्य द्वारा अनुमोदन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा इन विषयों में नामांकन पर रोक लगा दिया गया है। इसके खिलाफ भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के जिलाध्यक्ष नीलकमल एवं अंचल सचिव प्रिंस कुमार के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य राकेश रंजन सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें यह मांग किया गया है कि अविलंब इन विषयों में नामांकन हेतु अनुमति का अनुमोदन विश्वविद्यालय से कराया जाय। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्नातक में छात्रों को नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर इन विषयों में नामांकन पोर्टल नहीं खुलने से करीब काफी संख्या में छात्र प्रभावित होंगे। समय रहते विश्वविद्यालय ...