बांका, जुलाई 6 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कटोरिया प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ विजय कुमार सौरभ, एमओ संदीप वर्णवाल एवं बीईओ मनोज मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता बिहार सरकार की बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका देना है। प्रतियोगिता में फुटबॉल, साइकिल रेस सहित कई खेलों का आ...