बांका, नवम्बर 7 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को विशेष अभियान के तहत गांव-गांव रैली, कैंडल मार्च एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीओ देवाशीष कुमार के निर्देश पर सीडीपीओ वंदना दास की अगुवाई में कलोथर गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष हाथों में केंडल लेकर एकत्र हुए और मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया। सभी ने मतदान करने का संकल्प लेकर दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इधर, बीईओ मनोज मिश्रा के नेतृत्व में प्रो मध्य विद्यालय स...