बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के कस्बा के रामनगर निवासी साधना के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे घर पर थी। पड़ोस की केशरानी पत्नी अरविंद से अपना कटोरा वापस मांगा। तो वह गालीगलौज करने लगी। विरोध करने पर पति अरविंद और बेटी रागनी के साथ मिलकर मारपीट करने लगी। जमीन पर पटक कर सिर पर सिलबट्टा से मारा। बच्चों को चिमटा गर्म करके जला दिया। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी और चले गए। पीड़िता ने दंपति व उसकी बेटी के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...