बगहा, दिसम्बर 24 -- लौरिया। एक संवाददाता। स्व परमानंद ठाकुर और स्व मनोज ठाकुर क्रिकेट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बुधवार को लौरिया स्टेडियम में कटैया की टीम ने युवा टाइगर लौरिया को 2 विकेट से पराजित किया। इसके पूर्व उद्घाटन मैच में स्टेडियम में बीडीओ संजीव कुमार,सीओ नितेश कुमार सेठ, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, ईओ दिनेशपुरी, सभापति पति संजय कुमार और आयोजनकर्ता राजू ठाकुर ने क्रिकेट मैच का फीता काटकर और बैलून उड़ाकर उद्घाटन किया। बीडीओ संजीव कुमार और सीओ नितेश कुमार सेठ आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद कहा कि आज क्रिकेट खेल भारत के हर गांव, कस्बों और शहरों में खेला जा रहा है। यह देश का लोकप्रिय खेल बन गया है।वहीं आयोजनकर्ता राजू ठाकुर ने कहा कि यह टूर्नामेंट उनके पिता पूर्व प्रमुख परमानंद ठाकुर और बड़े भाई मनोज ठा...