गोपालगंज, जनवरी 28 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कल्याणपुर गांव के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को डायल 112 नबर की पुलिस के सहयोग से कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के पांडेय चकिया गांव के सुभाष यादव का पुत्र विक्की यादव बाइक से पकहा से कटेया बाजार की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कल्याणपुर नहर के समीप पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर के किनारे गड्ढ़े में गिर गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...